Sunday, 8 January 2012

प्यार में नोंक झोंक

प्यार में नोंक झोंक


पत्नी – ऐसा लगता है कि सामने वाले घर में मियां-बीवी के बीच झगडा हो रहा है. आप एक बार जाकर देखिये न ?


पति – मैं एक-दो बार गया था …. शायद ये उसी का नतीजा है !


*****************


प्यार की मस्ती में हुए फेल


संता- यार, बंता पता है गर्लफ्रेंड और एग्जाम एक जैसे ही होते हैं.


बंता- वो कैसे?


संता - दोनों ही में ढेर सारे सवाल होते हैं, ज्यादातर समझ में नहीं आते, जरूरत से ज्यादा समझाना पड़ता है और नतीजा भी एक जैसा- फेल.

No comments:

Post a Comment